शासकीय जमीनों पर बने मंदिरों को पट्टे देने विधेयक लाया जाएगा : मंत्री श्री शर्मा

धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री श्री पी.सी. शर्मा ने आज गुरुबख्श की तलैया स्थित श्री राम मंदिर में संत-पुजारियों की बैठक में कहा कि शासकीय जमीनों पर बने मंदिरों, जहाँ नियमित पूजा-पाठ हो रहा है, को पट्टे देने के लिये विधेयक लाया जायेगा। 

श्री शर्मा ने कहा कि मठ-मंदिर और संस्कृति संरक्षण के लिये राज्य सरकार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि नर्मदा ट्रस्ट में  संतों के नामांकन के सम्बंध में विचार किया जाएगा। संत-पुजारी संगठनों की मांगे पूरी की जायेंगी। बैठक में विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में आये संत, पुजारी शामिल हुए।

बच्चों को दिया हरियाली का संदेश

मंत्री श्री शर्मा ने शासकीय माध्यमिक शाला, बोर्ड कॉलोनी परिसर में बच्चों के साथ पौध-रोपण किया। श्री शर्मा ने बच्चों को अधिक से अधिक पौधे लगाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधे हमें जीवन देते हैं, छाया देते हैं और खाने के लिये मीठे फल भी देते हैं। इसलिये हमें अपने घर के आस-पास पौधे लगाकर पर्यावरण को संरक्षित करना चाहिये।
 

Leave a Reply