शाहिद नियुक्त होंगे पाकिस्तान के अंतरिम प्रधानमंत्री : रिपोर्ट

इस्लामाबाद : भ्रष्टाचार के मामले में नवाज शरीफ के अयोग्य ठहराए जाने के बाद पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खकान अब्बासी को पाकिस्तान का अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त किया जाएगा. पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में शुक्रवार को नवाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए अयोग्य करार दे दिया. इसके बाद पाक के अगले पीएम को लेकर कई नामों पर अटकलें लगायी जा रही थीं.

पाकिस्तानी मीडिया का कहना है कि नवाज शरीफ के भाई शहबाज के संसद का सदस्य चुने जाने तक अब्बासी अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में सरकार चलाएंगे.

पाकिस्तान के शीर्ष न्यायालय ने भ्रष्टाचार के मामले में पाकिस्तान के तीन बार के प्रधानमंत्री को अयोग्य ठहराते हुए व्यवस्था दी कि पनामा पेपर्स के खुलासे को लेकर उनके और उनकी संतानों के खिलाफ भ्रष्टाचार के मामले चल सकते हैं. इसके बाद शरीफ को इस्तीफा देने के लिए बाध्य होना पड़ा.  

पाकिस्तानी मीडिया में अगले पीएम के लिए गृह मंत्री चौधरी निसार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, पेट्रोलियम और प्राकृतिक संसाधन मंत्री शाहिद खकान अब्बासी, नेशनल एसेबंली के स्पीकर सरदार अयाज सादिक और नवाज शरीफ के छोटे भाई और पाकिस्तान के मुख्यमंत्री शाहबाज शरीफ के नामों पर अटकलें लगायी जा रही थीं.

Leave a Reply