शिक्षा व्‍यवस्‍था पर कल शिमला में जनता से संवाद करेंगे मनीष सिसोदिया

आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता एवं दिल्‍ली सरकार के उपमुख्‍यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया कल मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के शिमला में जनता से संवाद करेंगे। मनीष सिसोदिया ने इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी है। उन्‍होंने ट्वीट किया है कि हिमाचल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और भाजपा की सरकारी स्कूल विरोधी नीतियों को लेकर कल शिमला में जनता से संवाद करेंगे। सिसोदिया का कहना है भाजपा सरकार ने हिमाचल के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को मजाक बना दिया है। भाजपा सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों के भविष्य को बर्बाद करने पर तुली है।हिमाचल प्रदेश में इस वर्ष के अंतिम महीनों में विधानसभा चुनाव होना प्रस्‍तावित हैं। आम आदमी पार्टी प्रदेश की सभी 68 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुकी है। पार्टी के राष्‍ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल मंडी और कांगड़ा के चंबी में जनसभाएं कर चुके हैं। अब दिल्‍ली सरकार के उपमुख्‍यमंत्री और आम आदमी पार्टी के वरिष्‍ठ नेता मनीष सिसोदिया हिमाचल प्रदेश का रुख करने जा रहे हैं।

 

Leave a Reply