शिवपाल यादव बोले- प्रसपा सरकार आई तो हर घर के एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी देने का बनाएंगे कानून

मेरठ. मिशन 2022 की तैयारियों में जुटे प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (PSP) के मुखिया शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) रविवार को मेरठ (Meerut) पहुंचे और बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 2022 में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो हर घर के एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी देने का कानून बनाएंगे. हालांकि इस दौरान उन्हें एक किसान के सख्त सवालों का भी सामना करना पड़ा.शिवपाल यादव हिंदू-मुस्लिम सौहार्द सम्मलेन के तहतसिवालख़ास विधानसभा क्षेत्र में रैली को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान ठीक मंच से नीचे खड़े होकर एक किसान ने अपनी परेशानियां गिनाते हुए कहा कि आपकी भी तो सरकार आ चुकी है? इस शख्स को जवाब देते हुए शिवपाल यादव ने कहा कि उन्होंने तो लड़ाई लड़ी. शिवपाल यादव ने किसान को जवाब देते हुए कहा कि जब नेताजी की सरकार थी तब 29 चीनी मिलें लगीं थीं. और आज की तारीख में चार साल से गन्ने का रेट नहीं बढ़ा. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनाओ गन्ने का जो बकाया है नहीं रहेगा. शिवपाल ने कहा कि उन्होंने जो कहा है वो किया भी है. और आगे करेंगे भी.

किसान आंदोलन को समर्थन
उन्होंने इस दौरान केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि किसानों के साथ न्याय होना चाहिए. पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल ने किसान आंदोलन पर कहा कि कृषि कानून किसान विरोधी है और उनका पूरा समर्थन किसानों को है. शिवपाल ने कहा कि किसानों पर अगर कोई जुल्म और अत्याचार होता है तो उनकी पार्टी किसानों का साथ देगी चाहे, इसके लिए आंदोलन भी करना पड़े तो करेंगे.

सभी सेक्युलर पार्टियां एक हों
शिवपाल ने कहा कि समान विचारधारा की जितनी भी पार्टियां हैं जिसमें समाजवादी भी है सभी सेक्युलर पार्टियां हैं सब एक हों. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया ने कहा कि प्रसपा ने अब तक 80 से 85 प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. प्रसपा मुखिया ने कहा कि अगर उनकी सरकार बनती है तो ऐसा कानून बनाएंगे कि हर घर के एक बेटे और बेटी को सरकारी नौकरी मिले.
 

Leave a Reply