शीला दीक्षित के निधन पर बॉलीवुड ने जताया शोक, लता ने कहा- ‘वह एक महान महिला थीं’

नई दिल्ली: दिग्गज गायिका लता मंगेशकर और अभिनेता अक्षय कुमार सहित कई बॉलीवुड हस्तियों ने दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया. 81 वर्ष की आयु में यहां एक निजी अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से शीला दीक्षित का शनिवार को निधन हो गया. लता मंगेशकर, अक्षय कुमार, निमरत कौर, ऋचा चड्ढा और भूमि पेडनेकर ने भी शीला के निधन पर दुख प्रकट किया.
लता मंगेशकर ने शीला के साथ गानों और कविताओं को लेकर अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, "दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और सभी कला के रूपों की प्रशंसक एक महान महिला थीं. हमने कभी राजनीति के मुद्दों पर बातचीत नहीं की, लेकिन संगीत और कविताओं पर खूब चर्चा की. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
लता मंगेशकर ने शीला के साथ गानों और कविताओं को लेकर अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, "दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और सभी कला के रूपों की प्रशंसक एक महान महिला थीं. हमने कभी राजनीति के मुद्दों पर बातचीत नहीं की, लेकिन संगीत और कविताओं पर खूब चर्चा की. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे. परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
अभिनेता अक्षय कुमार ने दिल्ली में उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "शीला दीक्षित के निधन की खबर सुनकर काफी दुख हुआ. उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान दिल्ली की सूरत बदली. उनके परिजनों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं."
पेडनेकर ने लिखा, "एक महान नेता.. परिवारवालों के प्रति मेरी संवेदनाएं. मैम आपको बहुत प्यार मिला. देश के लिए बहुत बड़ी क्षति. भगवान आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे."
निमरत कौर ने शीला दीक्षित को उत्कृष्ट महिला बताया. उन्होंने कहा, "मेरी संवेदनाएं और दिल से प्रार्थना. भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. उत्कृष्ट महिला, जिन्होंने एक उदाहरण पेश किया. आने वाली पीढ़ियों को उनके द्वारा किए गए कार्यों से प्रेरणा मिलेगी."
दिल्ली में पले-बढ़े लोगों के लिए अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने शीला के निधन को व्यक्तिगत नुकसान बताया. उन्होंने कहा, "मेरे स्कूल और कॉलेज के समय दिल्ली का हरा रंग 300 प्रतिशत बढ़ा! एक महान नेता. मैम आपकी आत्मा को शांति मिले. परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं."
 

Leave a Reply