शेयर बाजार में भारी उछाल, सेंसेक्स 1147 अंक उछला, निफ्टी 15230 पर बंद 

मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार में बुधवार को भारी तेज आई है। दुनिया भर के बाजारों से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही अच्छी खरीददारी से बाजार में यह उछाल आया है। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन सेसेंक्स 1,147.76 अंक करीब 2.28 फीसदी की बढ़त के साथ 51,444.65 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 318.40 अंक तकरीबन 2.13 फीसदी की तेजी के साथ 15,237.50 के स्तर पर बंद हुआ है। सुबह से ही बाजार की अच्छी शुरुआत हुई। सेंसेक्स 453.06 अंक (0.90 फीसदी) की तेजी के साथ 50,749.95 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 141.00 अंक करीब 0.95 फीसदी ऊपर 15,060.10 के स्तर पर खुला। 1154 शेयरों में तेजी आई, 248 शेयरों में गिरावट आई और 48 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 
जानकारों के अनुसार  तीसरी तिमाही के जीडीपी के आंकड़े सकारात्मक दायरे में पहुंचने से निवेशकों की धारणा बेहतर बनी हुई है। इससे निवेशकों की खरीदारी बढ़ी है। शुरुआती कारोबार के दौरान शेयर हरे निशान पर खुले। सबसे ज्यादा तेजी वाले शेयरों में हींडाल्को, टाटा स्टील, एचडीएफसी, बीपीसीएल, और जेएसडब्ल्यू स्टील शामिल हैं।  पिछले कारोबारी दिन सेंसेक्स 296.31 अंक (0.59 फीसदी) की तेजी के साथ 50,146.15 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 87.80 अंक यानी 0.59 फीसदी ऊपर 14,849.30 के स्तर पर खुला था। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 447.05 अंक यानी 0.90 फीसदी की तेजी के साथ 50296.89 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 157.55 अंक यानी 1.07 फीसदी ऊपर 14919.10 के स्तर पर बंद हुआ था।
सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फिनसर्व, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी तथा एक्सिस बैंक में अच्छा लाभ दर्ज हुआ। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 27 बढ़त में रहे। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को शुद्ध रूप से 2,223.16 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे।

Leave a Reply