शोर-शराबे के बीच विधानसभा की कार्यवाही दो बार स्थगित

भोपाल मध्यप्रदेश विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्ता पक्ष के सदस्यों द्वारा भाजपा के पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह की धमकी, प्रदेश में खून खराबा होगा। इसके विरोध में सत्ता पक्ष के सदस्यों ने कार्यवाही को बाधित करते हुए, चर्चा कराने और कार्यवाही की मांग की। अध्यक्ष नर्मदा प्रसाद प्रजापति द्वारा सदस्यों को अपनी सीट पर वापस जाने का अनुरोध किया गया। सदस्य नारेबाजी करते रहे, और गर्भ गृह में समाचार पत्र की प्रतियां दिखाते हुए नारे लगाते रहे, भाजपा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी। अध्यक्ष ने 10 मिनट के सदन की कार्यवाही स्थगित की। उसके बाद दुबारा सदन की कार्यवाही शुरू हुई। लेकिन सत्तापक्ष के विधायकों के रुख में कोई परिवर्तन नहीं आया, और नारेबाजी गर्भ गृह में आकर करते रहे।जिसके कारण दूसरी बार सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित की गई।उल्लेखनीय है पूर्व विधायक सुरेंद्र नाथ सिंह ने कल भोपाल में प्रदर्शन के दौरान खुलेआम खून खराबे की धमकी दी थी।जिस पर सत्ता पक्ष के विधायक विरोध करते हुए कार्रवाई की मांग कर रहे थे।

Leave a Reply