श्रीनगर: अस्पताल पर हमला, 1 पुलिसकर्मी शहीद, साथी आतंकी को छुड़ा ले गए हमलावर

श्रीनगर जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के श्रीमहाराजा हरिसिंह (SMHS) अस्पताल में मंगलवार दोपहर बड़ा आतंकी हमला हुआ है. ये हमला अस्पताल के अंदर हुआ है. इस हमले में एक पुलिसवाला शहीद हो गया है, हमले में कई पुलिसवाले घायल हुए हैं. हमले के बाद सुरक्षाकर्मियों ने पूरे इलाके को घेर लिया है. पुलिसवाले 6 आतंकियों को अस्पताल में चेकअप करवाने के लिए लाए थे. फायरिंग के दौरान एक आतंकी (अबु हंजुला) भागने में कामयाब हुआ है.


आतंकियों ने श्रीनगर के पास SMHS अस्पताल के पुलिस की टुकड़ी पर हमला किया था. आतंकी यहां अपने साथी को छुड़ाने के लिए आए थे. कुछ समय पहले हुए उधमपुर हमले में हंजुला शामिल था.


हमले के बाद एसएसपी श्रीनगर, इम्तियाज इस्माइल ने कहा कि हम सभी आतंकियों को चेकअप के लिए अस्पताल लाए थे, जिस दौरान उन्होंने हमपर ये हमला किया. इस हमले में एक आतंकी फरार होने में कामयाब रहा है.


आतंकी हमले की बड़ी बातें…

1. पुलिसवाले आतंकी को मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल लाए थे.


2. अस्पताल के अंदर ही आतंकियों ने पुलिसवालों पर फायरिंग की.


3. आतंकी को सेंट्रल जेल से अस्पताल लाया गया था.


4. आतंकियों ने पुलिसवालों पर पीछे से हमला किया था.


5. हमले में एक पुलिसवाला शहीद, दो घायल.


6. हमले के दौरान एक आतंकी भागने में कामयाब.


7. पुलिसवाले आतंकी अबु हंजुला का मेडिकल चेकअप कराने के लिए लाए थे. अबु हंजुला पाकिस्तान का नागरिक है. हंजुला को कुलगाम से गिरफ्तार किया गया था. हंजुला इस हमले के दौरान भागने में सफल रहा.

आतंकी हमले पर भड़के जी.डी. बख्शी


अस्पताल में पुलिसवालों पर हुए आतंकी हमले पर पूर्व जनरल जी.डी. बख्शी का कहना है कि ये हमला काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. पाकिस्तान से आने वाले आतंकियों का इलाज जरूरी है. ये आदमी के रूप में भेड़िया हैं, जो लगातार ऐसे काम करते हैं.


आपको बता दें कि हाल ही में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर सीज़फायर उल्लंघन किया गया है. सीज़फायर उल्लंघन में रविवार को कैप्टन कपिल कुंडू समेत चार जवान शहीद हुए थे. पाकिस्तान फायरिंग की अाड़ में सीमा पर घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा है.


Leave a Reply