श्री अमरनाथ यात्रा पर जानें वालों के लिए अहम हैं ये खबर

जालंधर । श्री अमरनाथ यात्रा वैल्फेयर आर्गेनाइजेशन ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि श्री अमरनाथ यात्रा आधिकारिक रूप से शुरू होने से पहले किसी भी व्यक्ति को पवित्र गुफा में जाने की अनुमति न दी जाए, क्योंकि यह सुरक्षा की दृष्टि से भी उचित नहीं है। 

आर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष राजिन्द्र शर्मा द्वारा लिखे गए पत्र में कहा गया है कि हाल ही में कुछ न्यूज चैनलों पर यह दिखाया गया कि ५-६ व्यक्ति पवित्र हिमशिवङ्क्षलग के दर्शन करके आए हैं। इन लोगों ने गुफा के अंदर तस्वीरें भी लीं। यह बात समझ में नहीं आ रही है कि इन लोगों ने किस तरह से ये तस्वीरें ली हैं, जबकि यात्रा तो आधिकारिक रूप से २९ जून २०१७ को शुरू होनी है। 

उन्होंने कहा कि यात्रा के लिए मौजूदा कश्मीर के हालात अनुकूल नहीं हैं। पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि अभी भी यात्रा शुरू होने में काफी समय शेष है। उन्होंने प्रधानमंत्री से मांग की कि यात्रा के दौरान सुरक्षा के उचित प्रबंध किए जाने चाहिए ताकि पिछले वर्ष की तरह यात्रा में कश्मीरी लोग विघ्न न डाल सकें। उन्होंने कहा कि पवित्र गुफा के बाहर सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाया जाना चाहिए ताकि कोई भी व्यक्ति गुफा के अंदर प्रवेश न कर सके।  

राजिन्द्र शर्मा ने कहा कि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड जो यात्रा के लिए प्रबंध करती है, को चाहिए कि वह इस संबंध में अपनी जिम्मेदारी निभाए। श्रद्धालुओं द्वारा गुफा में चढ़ाया सारा चढ़ावा श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के पास जाता है। श्री अमरनाथ यात्रा के साथ लाखों करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्थाएं जुड़ी हुई हैं, इसलिए यात्रा से पूर्व जो लोग गुफा के अंदर गए हैं, उसे लेकर उच्च स्तरीय जांच करवाने की जरूरत है। गुफा के बाहर सुरक्षा बढ़ाने से यह लाभ होगा कि कोई भी शरारती तत्व वहां तक पहुंच नहीं पाएगा। 

Leave a Reply