संसार भर के लोग भारत से सीखते हैं – इंद्रेश कुमार

इंदौर । प्रेस क्लब में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने बताया कि भारत को आप किसी नाम से पुकारिये लेकिन इस देश के गौरव की रक्षा हेतु मर मिटने वाले देशवासी सब एक ही परिवार के हैं, चाहे वह भले ही वह देश के किसी कोने में रहते हो। कोई भाषा बोलते हो अथवा उनका खान-पान अलग अलग हो, लेकिन भारत की गौरवशाली संविधान की ऐसी विशेषताएं हैं जो सब को एक सूत्र में बांधे रहती है और पूरे विश्व के लिए उदाहरण बन जाता है।संसार भर के लोग भारत से सीखते हैं।भारतफर्स्ट का कार्यक्रम इंदौर प्रेस क्लब में भारत फर्स्ट के राष्ट्रीय सदस्य रेहान ख़िलजी के नेतृत्व के में संपन्न हुआ।
जिसमे एक देश,एक राष्ट्र,एक कानून ,के विषय पर आरएसएस के इंद्रेश कुमार  और भारत फर्स्ट के राष्ट्रीय संयोजक शीराज कुरैशी ने उदबोधन दिया। रेहान शेख ने बड़ी माला के साथ इंद्रेश कुमार का अभिनंदन किया। शीराज़ कुरैशी ने राष्ट्र की सलामती के लिए सामाजिक समरसता को ज़रूरी बताया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदौर नगर के सांसद शंकर लालवानी और सेम पावरी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन खरगोन के सलीम अहमद ने किया आभार रशीद जोया सनावद ओर ज़ुबैर शेख बड़वानी ने किया।
कार्यकम में कपिल खिल्लारी,मनीष शर्मा,संजू सिलावट सहित बड़ी संख्या में मुस्लिम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply