सनकी किंग ने करवाए दुनिया पर साइबर हमले

वॉशिंगटनः पूरी दुनिया को हिलाने वाले वैश्विक साइबर हमले के पीछे उत्तर कोरिया के सनकी किंग किम जोंग उन का हाथ होने का शक जताया जा रहा है। सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट के अध्यक्ष ब्रैड स्मिथ का कहना है कि 100 से ज्यादा देशों के कंप्यूटर नैटवर्क को ध्वस्त करने वाले ‘वानाक्राई रेनसमवेयर’ हमले के पीछे उत्तर कोरिया है।

स्मिथ ने कहा कि सभी जानकारों का अब यही मानना है कि किम जोंग-उन के प्रशासन ने अमरीका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजैंसी में सेंध लगाने के लिए तकनीक को चुराया था। इसी साल मई में हुए इस वैश्विक साइबर हमले में दुनिया भर में हजारों कंप्यूटर प्रभावित हुए थे।

ब्रैड स्मिथ ने कहा, ‘किसी सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर हमलों का खतरा बढ़ता जा रहा है। मुझे लगता है कि पिछले 6 महीने में यह खतरा ज्यादा बढ़ा है और दुर्भाग्य से यह ज्यादा गंभीर व बड़ा है।’ उन्होंने कहा कि जिनेवा (1949) की तरह फिर से सभी सरकारों को एकजुट होने की जरूरत है। अब समय आ गया है कि जब हमें नया डिजीटल जिनेवा सम्मेलन लाना चाहिए।

Leave a Reply