सरकारी अधिकारियों के लिए की नई ई-कार, टाटा को मिला 10,000 कारों की सप्लाइ का ऑर्डर
टाटा मोटर्स सरकारी अधिकारियों के लिए बनाएगी टिगोर सिडैन का ई-मॉडल, 9 महीने में करनी है डिलिवरी
नई दिल्ली
टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ कॉम्पैक्ट सिडैन टिगोर की मैन्युफैक्चरिंग गुजरात के साणंद प्लांट में करेगी। टाटा मोटर्स को सरकारी कंपनी एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल) से 1,120 करोड़ रुपये का 10,000 इलेक्ट्रिक कारों की सप्लाइ का ऑर्डर मिला है। ईईएसएल मिनिस्ट्री ऑफ पावर के अंडर आती है।
5 साल की वारंटी वाली इन सभी कारों को 9 महीने के भीतर ईईएसएल को सौंपना है। कंपनी के सूत्रों के मुताबिक, टिगोर के इलेक्ट्रिक वैरियंट का प्रॉडक्शन साणंद प्लांट में किया जाएगा। हालांकि, इस बारे में टाटा मोटर्स के प्रवक्ता ने कोई जानकारी देने से मना कर दिया।
अभी कंपनी के साणंद प्लांट में हैचबैक टियागो और एंट्री लेवल नैनो कार का प्रॉडक्शन होता है। इसकी सालाना उत्पादन क्षमता 2.5 लाख यूनिट की है। टाटा मोटर्स अपने चुनिंदा प्रॉडक्ट्स के लिए इलेक्ट्रिक पावरट्रेन तकनीक विकसित करने पर भी काम कर रही है।
Tata Motors को इंटरनैशनल कॉम्पिटीटिव बिडिंग के जरिए चुना गया है। इसमें महिंद्रा ऐंड महिंद्रा और निसान सरीखी कंपनियों ने भी हिस्सा लिया था। डील के तहत, टाटा मोटर्स टिगोर के इलेक्ट्रिक वैरियंट की कीमत 10.16 लाख रुपए रखेगी। जीएसटी मिलाकर इसकी कीमत 11.2 लाख रुपए होगी।
टाटा ने हाल ही टिगोर का लेटेस्ट वैरियंट, TIGOR XM लॉन्च किया था। इसमें 9 नए और महत्वपूर्ण फीचर्स हैं। दिल्ली के एक्स शो रूम्स में इसकी कीमत 4.99 लाख रुपये रखी गई है। इस कार में नए फीचर्स के रूप में इन्फोटेनमेंट सिस्टम, मैनुअल सेंट्रल लॉक की, पावर विंडो, स्पीड पर निर्भर ऑटो डोर लॉक्स, फॉलो मी होम लैम्प्स, एलईडी फ्यूल गॉज, फुल फैब्रिक सीट, एंटीरियर लैम्प के साथ थिअटर डिमिंग और फुल व्हील कवर्स उपलब्ध हैं। टाइगोर एक्सएम पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट में उपलब्ध हैं।