‘सलाहुद्दीन ने पाक का टेरर लिंक साबित किया’

सलाहुद्दीन का इंटरव्यू पाक की सीमा-पार आतंकवाद की नीति का सबूतः भारत

नई दिल्ली
अमेरिका द्वारा हाल ही में अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी घोषित किए गए सैयद सलाहुद्दीन के इंटरव्यू को लेकर भारत ने पाक को आड़े हाथों लिया है। इंटरव्यू के बारे में पूछे जाने पर यहां विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि भारत के खिलाफ आतंकवादी हमले करने का सलाहुद्दीन का कबूलनामा निर्लज्जता है। उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ किसी भी जगह और किसी भी समय हमला करने की क्षमता रखने की बात कहना पुष्टि करता है कि पाकिस्तान सीमा पर आतंकवाद फैलाने की नीति जारी रखे हुए है।

प्रवक्ता ने कहा कि सलाहुद्दीन का पाकिस्तान से इस तरह की गतिविधियों में मदद पहुंचाने की बात मानना इस बात को साबित करता है कि पाकिस्तान का सरकारी ढांचा भी इसमें शामिल है। यह सरकारी ढांचा अपने पड़ोसियों के खिलाफ आतंकवादियों को प्रॉक्सी के तौर पर नीतिगत रूप से इस्तेमाल करता है। विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह इंटरव्यू इस बात को दिखाता है कि पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं को किस तरह से खुलकर काम करने की आजादी है। आतंक फैलाने के लिए उन्हें रकम मिलती है और उन्हें हथियारों की सप्लाई भी की जाती है।

प्रवक्ता ने कहा कि यह काफी दुखद विषय है कि पाकिस्तान में बड़े पदों पर बैठे लोग इसे जायज ठहरा रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर घोषित उन आतंकवादी संगठनों और उनके नेताओं की गतिविधियों का बचाव कर रहे हैं, जो पिछले तीन दशकों में हजारों मासूम नागरिकों की हत्याओं के जिम्मेदार हैं। भारत ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार आतंकवाद फैलाने की नीति छोड़नी होगी। उसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किए गए वादों को निभाना होगा। पाकिस्तान को अपनी धरती पर चलाए जा रहे आतंकवादी गतिविधियों को पूरी तरह से रोकना होगा।

उल्लेखनीय है कि जियो टीवी को दिए इंटरव्यू में सलाहुद्दीन ने कहा कि उसके आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन ने भारत में आतंकी वारदातों को अंजाम दिया है। उसने कहा, 'अभी हमारा फोकस कब्जा करने वाले भारत के सुरक्षाबलों पर है। अभी तक हमने जितने भी ऑपरेशन अंजाम दिए हैं या देने वाले हैं, उनमें हमारा पूरा फोकस सुरक्षाबलों पर रहा है।'

Leave a Reply