सिर्फ ये लोग 25 जनवरी को बदल सकेंगे पुराने नोट
नई दिल्लीः आप्रवासी भारतीयों की सुविधा के लिए और गणतंत्र दिवस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रिजर्व बैंक ने एक अहम फैसला लिया है जिसके तहत आप्रवासी भारतीय या ऐसे भारतीय जो नोटबंदी के दौरान देश के बाहर थे, 25 जनवरी को सुबह 10 बजे से 11 बजे तक 1000 व 500 के पुराने नोट रिजर्व बैंक में बदल सकेंगे। सोमवार को भी रिजर्व बैंक में नोट बदलने के लिए बने काउंटर दोपहर 2 बजे तक ही खोले गए। जबकि सामान्य दिनों में काउंटर 9.30 से शाम 5 बजे तक खुले रहते हैं।
काउंटर खुलने के समय में बदलाव की सही सूचना लोगों तक न पहुंचने के चलते सोमवार सुबह से ही रिजर्व बैंक के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। इनमें आप्रवासी भारतीयों के साथ ऐसे बहुत से लोग थे जो किन्हीं कारणों से नोटबंदी के दौरान पैसे नहीं बदल सके। लोगों की बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए पुलिस की ओर से रिजर्व बैंक के गेट के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई। नोट बदलने आए लोगों को सीमित संख्या में आरबीआई के अंदर जाने दिया जा रहा था।