सीएम केजरीवाल का ऐलान, दिल्ली का भी अपना शिक्षा बोर्ड होगा

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि अब दिल्ली का भी अपना अलग शिक्षा बोर्ड होगा. बता दें कि अभी दिल्ली में केवल CBSE/ICSE बोर्ड ही हैं. इसी माध्यम से अभी पढ़ाई होती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कांफ्रेंस में इस आशय की जानकारी दी.
कैबिनेट की मंजूरी
दिल्ली में अपना अलग शिक्षा बोर्ड बनाने को लेकर कैबिनेट की मंजूरी भी मिल गई है. सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वर्ष 2021-22 में कुछ स्कूलों में नए बोर्ड के तहत पढ़ाई होगी. गौरतलब है कि दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में अपना अलग बोर्ड है और उसी के तहत परीक्षाएं कराई जाती हैं. इसी प्रकार अब दिल्ली सरकार ने भी अपना अलग बोर्ड बनाने का निर्णय लिया है.
 

Leave a Reply