सीएम गहलोत ने उदयपुर की घटना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक ली

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएमओ में मंत्रिमंडल के सदस्यों के साथ गृहमंत्रालय के आला अफसरों और अन्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। घटना को गंभीर मानते हुए प्रथम दृष्टया जांच एनआईए को सौपनें का निर्णय किया गया इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पूरे राजस्थान में धारा 144 लागू करने के साथ घटना के तार आतंवादियों से जुडे होने के सबूतों के आधार पर पुलिस महकमे को अलर्ट कर दिया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है। इस घटना में मुकदमा यूएपीए के तहत दर्ज किया गया है इसलिए अब आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी जिसमें राजस्थान एटीएस पूर्ण सहयोग करेगी। सीएम गहलोत ने कहा कि पुलिस एवं प्रशासन पूरे राज्य में कानून व्यवस्था सुनिश्चित करें एवं उपद्रव करने के प्रयासों पर सख्ती से कार्रवाई करें और वर्तमान हालात को देखते हुए पुन अपील करता हूं कि सभी पक्ष शांति बनाए रखें। बता दे कि सीएम गहलोत ने उदयपुर की घटना में शामिल आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी करने वाले पांच पुलिसकर्मियों तेजपाल, नरेन्द्र, शौकत, विकास एवं श्री गौतम को आउट ऑफ टर्म प्रमोशन देने का फैसला किया है।

Leave a Reply