सूरत के 3 सराफा कारोबारी सोने के आभूषण बैग में भरकर ट्रेन से कटनी स्टेशन पहुंचे, GRP ने पकड़ा;

कटनी सूरत से भागलपुर जाने वाले ताप्ती गंगा एक्सप्रेस में यात्रा कर सूरत से कटनी आए तीन सराफा व्यापारियों को GRP ने लगभग 7 करोड़ के सोने के आभूषण के साथ पकड़ा है। तीनों कारोबारियों ने GRP को सोने के संबंध में दस्तावेज दिखाए हैं। इसकी जांच की जा रही है। इस मामले की जानकारी के बाद आयकर विभाग की टीम और GST की टीम भी GRP थाने पहुंच गई। दोनों विभाग के अधिकारी सराफा कारोबारियों से सोने के आभूषणों के संबंध में पूछताछ कर रहे हैं।

GRP ने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात कटनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर दो पर आई ताप्ती-गंगा एक्सप्रेस से उतरे तीन युवकों पर संदेह होने पर GRP ने पूछताछ की और तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास रखे बैग में बड़ी मात्रा में सोने के आभूषण मिले।

गुजरात के रहने वाले हैं तीनों आरोपी

इसके बाद तीनों युवकों को GRP थाने ले जाया गया। तीनों युवकों ने बताया कि वे गुजरात के सूरत के रहने वाले हैं और सोने के आभूषणों का व्यापार करते हैं। जिसके बाद पुलिस आभूषणों से संबंधित दस्तावेजों की जांच शुरू की। जिन तीन युवकों से सोने के आभूषण जब्त किए गए हैं। उनमें पल्लव पटेल, धवल कुमार और अजय कुमार शामिल हैं।

GRP ने बताया कि सराफा कारोबारियों से करीब 13 किलो 900 ग्राम सोने के आभूषण मिले हैं। आभूषणों के संबंध में व्यापारियों द्वारा बिल दिखाया गया है, बिल के अनुसार सोने के आभूषण की कीमत करीब 5 करोड़ 44 लाख 38 हजार 617 रुपए है। जबकि GRP का कहना है कि आभूषणों की कीमत वर्तमान बाजार मूल्य में लगभग सात करोड़ रुपए है।

GRP के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, जांच पूरा होने के बाद ही इस में संबंध अधिक जानकारी साझा जाएगी। व्यापारियों द्वारा कहा जा रहा है कि उनके पास आभूषणों से संबंधी सभी प्रकार के दस्तावेज हैं। पुलिस, आयकर और GST अधिकारियों की टीम अपने-अपने एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply