सेज ग्रुप के ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा

भोपाल । आयकर विभाग ने बुधवार को भोपाल और इंदौर में सेज ग्रुप के ठिकाने पर छापामारा। इस दौरान विभाग को करोड़ों रूपए की अघोषित आय के कागजात मिले हैं। इन कागजों के आधार पर ग्रुप की कमाई का आकलन किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीमों ने भोपाल और इंदौर में एजुकेशन और कंस्ट्रक्शन से जुड़े सेज ग्रुप के ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि, इनकम टैक्स विभाग के अफसर सुबह-सुबह सेज ग्रुप के ऑफिस और निवास पर पहुंचे, जहां दस्तावेजों की जांच शुरू कर दी। भोपाल में सेज ग्रुप के अरेरा कॉलोनी, अयोध्या बायपास, एमपी नगर आदि ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की।
10 ठिकानों पर चली रकार्रवाई
प्रसिद्ध शिक्षण और बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन कंपनी सेज के इंदौर और भोपाल के करीब 10 ठिकानों पर सुबह 6 बजे इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग ने यहां छापेमार कार्रवाई की है। सेज के महत्वपूर्ण दस्तावेजों और सबूतों को आयकर विभाग की टीम ने खंगाला। सेज यूनिवर्सिटी सहित अग्रवाल कंस्ट्रक्शन के कार्यालयों पर भी टीम कार्रवाई की गई।
ग्रुप के चेयरमैन के आवास पर भी छापे की कार्रवाई
इस ग्रुप के चेयरमैन संजीव अग्रवाल के अरेरा कॉलोनी स्थित आवास पर भी छापे की कार्रवाई की गई है। छापामार कार्रवाई के कारण इस ग्रुप के कॉलेजों में छुट्टी कर दी गई थी, इस ग्रुप में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी, सेज यूनिवर्सिटी भोपाल, सेज यूनिवर्सिटी इंदौर, सागर इंस्टीट्यूट आफ रिसर्च एंड टेक्नोलॉजी, सागर इंटरनेशनल स्कूल, अग्रवाल पॉवर प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं।
रसूखदारों का लगा है पैसा
सेज समूह के ठिकानों पर आयकर छापे की कार्यवाही को लेकर चर्चा है कि इस समूह कई रसूखदारों का पैसा लगा है। कई अधिकारी एवं अन्य लोगों का भी पैसा लगा है। हालांकि आयकर विभाग ने अभी तक किसी तरह की पुष्टि नहीं की है।

Leave a Reply