सैक्‍स टॉय को लेकर विवादों में ब्रिटिश मंत्री, लगा गंभीर आरोप

लंदनः ब्रिटेन की राजनीतिक पार्टी टॉरी के एक मंत्री इन दिनों विवादों में घिर गए हैं। उनपर अपनी स्‍वास्‍थ्‍य सचिव  से आपत्तिजनक सामान (सैक्‍स टॉय) मांगने का आरोप है।  स्‍वास्‍थ्‍य सचिव जेरेमी हंट के मुताबिक  अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री मार्क गर्नियर ने उन्हें 2 सैक्स खिलौने खरीदने के लिए कहा और बाकयदा "चीनी स्तन"  शब्द का प्रयोग भी किया।

ब्रिटिश प्रधान मंत्री थेरेसा मे  ने अभद्रता के इस मामले में जांच का आदेश दिया है । मे ने कहा कि किसी भी मंत्री को अभद्र भूमिका निभाने पर "गंभीर कार्रवाई" का सामना करना पड़ेगा। उधर, इस संबंध में मार्क गर्नियर ने  स्वीकार किया कि उन्होंने ये बात की जो एक टेलीविज़न शो के बारे में  मनोरंजक बातचीत का हिस्सा मात्र थी। उन्होंने ये भी कहा कि उनका दिमाग बिल्कुल स्वस्थ है और उनके बात करने का उद्देश्य किसी का यौन उत्पीड़न करना कतई नहीं था।

Leave a Reply