सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए बनाया दुनिया का पहला आईटीबी चिप

नई दिल्ली । साउथ कोरिया की कंपनी सैमसंग ने स्मार्टफोन के लिए दुनिया का पहला आईटीबी चिप बना ‎लिया है, ‎जिससे मोबाइल बनाने वाली कंपनियां अपनी डिवाइस में एक सिंगल फ्लैश मेमरी चिप के जरिए आईटीबी की इंटरनल स्टोरेज देने में सक्षम होंगी। इस चिप का साइज पहले की तरह ही होगा, लेकिन इसकी क्षमता पुराने 512जीबी चिप की तुलना में दोगुनी होगी। एम्बेडेड यूनिवर्सल फ्लैश स्टोरेज के जरिए उपयोक्ताअपने स्मार्टफोन में 4 केयूएचडी फॉरमेट में 10 मिनट के 260 विडियो स्टोर कर पाएंगे। 64जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले स्मार्टफोन में यूजर्स इसी साइज के सिर्फ 13 विडियो ही स्टोर करके रख पाते हैं। कंपनी का कहना है कि इस नए चिप के जरिए स्टोरेज बढ़ने से यूजर्स को नोटबुक जैसा एक्सपीसियंस होगा। इस चिप से उपयोक्ता बड़े साइज के मल्टिमीडिया कॉन्टेंट को काफी कम समय में ट्रांसफर कर पाएंगे। जानकारी के मुता‎बिक सैमसंग 20 फरवरी को बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में गैलेक्सी 10 स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है, जिसमें 12जीबी रैम के साथ आईटीबी इंटरनल स्टोरेज देने की बात कही जा रही है।

Leave a Reply