सोलोमन में फटा ज्वालामुखी

वेलिंगटन: सोलोमन द्वीप में ज्वालामुखी विस्फोट के बाद दक्षिण पूर्वी हिस्से में रहने वाले लोगों को ज्वालामुखी से निकल रही राख से बचने के लिए आज अपने घरों में रहने को कहा गया है। अधिकारियों ने बताया कि वैज्ञानिक उपकरणों की कमी के कारण तिनकुला द्वीप में स्थिति पर नजर रखना मुश्किल हो गया है।

यह द्वीप वानूआतू के उत्तर में है जहां आंबे द्वीप में ज्वालामुखी के फटने के बाद पिछले महीने 11 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।वानूआतू सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि आंबे में स्थिति सामान्य हो गई है और लोग अपने घरों को लौट सकते हैं, जबकि सोलोमन द्वीप के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस तरह के कोई संकेत नहीं मिले हैं कि तिनकुला पर यह स्थिति कब तक रहेगी. तिनकुला में आबादी नहीं है लेकिन पड़ोस के सांताक्रूज द्वीप पर करीब 10,600 लोग रहते हैं।

Leave a Reply