सोशल मीडिया पर हीरो बना ये बॉडीगार्ड

सियोल। सोशल मीडिया पर कब क्या वायरल हो जाए कुछ नहीं पता । यहां किसी की फोटो तो किसी की वीडियो आए दिन वायरल होती रहती है। इसी क्रम में इन दिनों सोशल मीडिया पर दक्षिण कोरिया के नए राष्ट्रपति मून जे इन के बॉडीगार्ड चोई यंग जाय की तस्वीर वायरल हो रही है। दरअसल, चोई यंग की उनकी पर्सनैलिटी को लेकर  चर्चा में हैं। यहां तक कि कई अखबार भी इस खबर को छापने लगे हैं। दक्षिण कोरिया के अखबारों में लिखा जा रहा है कि देश में हैंडसम ब्रिगेड बनाई जा रही है।

ट्वीटर पर लगातार चोई यंग को लेकर ट्वीट किए जा रहे हैं। कुछ लोग तो बॉडीगार्ड चोई की तुलना जेम्स बॉन्ड से कर रहे हैं। ट्वीटर पर ऐसे कमेंट भी ट्रेंड कर रहें हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि बॉडीगार्ड चोई यंग जाय सिंगल हैं या मैरिड। सोशल मीडिया पर लगातार ट्रेंड कर रहे लोगों के सवाल के बाद प्रेसिडेंट हाउस को औपचारिक जवाब देना पड़ा कि बॉडीगार्ड चोई यंग जाय इकतेफाक से शादीशुदा हैं। चोई के अलावा सोशल मीडिया पर सिविल अफेयर्स सेक्रेटरी चो कुक की खूबसूरती के चर्चे भी हो रहे हैं।

बता दें कि यह सिलसिला तब शुरु हुआ जब एक वेबसाइट allkpop.com ने चोई की कई तस्वीरें लगा दीं जिनमें वो बिल्कुल हॉलीवुड स्टाइल में प्रेसिडेंट को बचा रहे हैं। चोई की तस्वीरें वायरल होने के बाद कोरिया टाइम्स भी लगातार प्रेसिडेंट मून की जवानी की तस्वीरें लगा रहा है। उनके मुताबिक मून भी अपने दिनों में ऐसे ही थे। यही नहीं उनके नए चीफ ऑफ स्टाफ इम जॉन्ग सियोक भी कॉलेज के दिनों में पोस्टर बॉय हुआ करते थे।

गौरतलब है कि पूर्व राष्ट्रपति पार्क गून हे को भ्रष्टाचार के आरोप में बर्खास्त किए जाने के बाद साउथ कोरिया में राजनीतिक संकट पैदा हो गया था, लेकिन नए राष्ट्रपति ने यहां खुशी का माहौल पैदा कर दिया है। ये भी कहा जा रहा है कि राष्ट्रपति लोगों का दिल जीतने के लिए जान-बूझकर हैंडसम लोगों को प्रशासन में ला रहे हैं।

Leave a Reply