स्किन को चमकदार और रिकंल फ्री बनाए रखने के लिए फेशियल ऑयल्स का करें इस्तेमाल

 

आकर्षक दिखने के लिए फेशियल की जगह फेशियल ऑयल का इस्तेमाल करें। इससे त्वचा स्वस्थ रहेगी साथ ही इसमें मौजूद सुगंध से तनाव भी दूर होता है। सर्दियों में हमारी स्किन अन्य दूसरे सीज़न के मुकाबले ज्यादा रूखी और बेजान हो जाती है। जिसे ठीक करने के लिए उसे एक्स्ट्रा केयर की जरूरत होती है। ऐसे में फेशियल ऑयल्स बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। जिनके रोजाना इस्तेमाल से चेहरा तो खूबसूरत और चमकदार दिखता ही है साथ ही इससे मेकअप भी लंबे समय तक टिका रहता है। बस मेकअप से पहले फेशियल ऑयल की 2-3 बूंदें सीधे पूरे चेहरे पर अप्लाई करें। फेशियल और एसेंशियल ऑयल में नैचरल प्लांट्स के एक्स्ट्रैक्ट और तेल का इस्तेमाल किया जाता है। ये ऑयल्स अरोमैटिक फील देने के साथ ही शरीर के नर्वस सिस्टम को भी एक्टिव कर देते हैं।

ब्यूटी प्रोडक्ट्स में इस्तेमाल किए जाने वाले केमिकल्स के कुछ साइड इफेक्ट हो सकते हैं पर प्राकृतिक तरीके से बनाए गए फेशियल ऑयल से स्किन को नुकसान नहीं पहुंचता।

1. जोजोबा कैरियर ऑयल: इसकी इंस्टेंट क्लीनिंग प्रॉपर्टी स्किन की गहराई से सफाई करती हैं, साथ ही चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल हटा कर उसे नैचुरल निखार देती है। इसे मेकअप प्राइमर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है। 

2. एवॉकाडो कैरियर ऑयल: स्किन को चमकदार और रिकंल फ्री रखने के साथ ही डीप क्लींजि़ंग करनी हो तो एवोकैडो कैरियल ऑयल है इसके लिए एकदम परफेक्ट।

3. रोज़हिप कैरियर ऑयल: इसमें विटमिन ई, सी, डी और एंटीऑक्सीडेंट्स शामिल हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल से बचाकर उसे निखारते हैं। इसमें एंटी-एजिंग तत्व मौज़ूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से आंखों के आसपास की फाइन लाइंस दूर हो जाती हैं। अगर आपकी त्वचा ऑयली है तब तो आपको इसका जरूर इस्तेमाल करना चाहिए।

4. कैस्टर कैरियर ऑयल: त्वचा में नमी बरकरार रहें और साथ ही डार्क सर्कल्स और दाग-धब्बे भी दूर रहें इसके लिए कैस्टर कैरियर ऑयल है बेस्ट।

5. कोकोनट कैरियर ऑयल: यह न सिर्फ त्वचा बल्कि बालों को भी हेल्दी और शाइनी बनाता है। नारियल तेल वाला फेशियल ऑयल इस्तेमाल करने से त्वचा को पोषण मिलता है। सर्दियों में तो इसका इस्तेमाल बहुत ही ज्यादा फायदेमंद है।

 

Leave a Reply