हरदा में भाजपा की रणनीति:राजपूतों और ब्राह्मणों को साधने संतोष राजपूत और नवनीत पाराशर को बनाया मंडल अध्यक्ष

भोपाल    त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान खिरकिया जनपद अध्यक्ष के चुनाव में भाजपा की अधिकृत प्रत्याशी जोसना पटेल के खिलाफ क्रॉस वोटिंग करने को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष अमरसिंह मीणा ने खिरकिया मण्डल अध्यक्ष गोलू राजपूत को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। जिसको लेकर राजपूत समाज और करनी सेना ने विरोध जताया और प्रदर्शन किया था। राजपूत समाज की नाराजगी को दूर करने भाजपा के प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी ने आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए जिले में दो नियुक्तियां की है। जिसमें राजपूत समाज के ही संतोष राजपूत को खिरकिया नगर मण्डल अध्यक्ष नियुक्त किया है। वहीं हरदा जनपद अध्यक्ष के चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी व जिले की सभी जनपदों में सर्वाधिक वोट से जीतने वाले प्रत्याशी यशवंत पटेल को मिली हार के बाद सामने आई नाराजगी को दूर करने हरदा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष के पद पर युवा नेता नवनीत पाराशर की नियुक्ति की गई है। गौरतलब है कि हरदा ग्रामीण मंडल राजेश यादव के आकस्मिक निधन के बाद से यह पद रिक्त था। जिसको लेकर कृषि मंत्री कमल पटेल के सबसे नजदीकी माने जाने वाले युवा नेता नवनीत पाराशर पर संगठन ने विश्वास जताया है।

Leave a Reply