हरियाणा में कल से गेहूं की होगी सरकारी खरीद

अंबाला। हरियाणा में गेहूं की सरकारी खरीद एक अप्रैल से शुरू होने वाली है। किसान आंदोलन के चलते राज्य सरकार इस वर्ष फसल खरीद को लेकर काफी गंभीर दिख रही है। अंबाला के उपायुक्त अशोक कुमार अनाज मंडी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान वो यहां कुछ आढ़तियों से भी मिले। आढ़तियों ने अंबाला अनाज मंडी से संबंधित कुछ समस्याएं उपायुक्त अशोक कुमार के सामने रखी जिसका उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।
फसल बेचने में किसान को कोई दिक्कत न आए इसको लेकर अंबाला प्रशासन और मार्केट कमेटी द्वारा जरूरी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। उपायुक्त अशोक कुमार ने अधिकारियों को कमियों को दुरुस्त करने के जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बाद में मीडिया से उन्होंने कहा कि गेट पास, सफाई व्यवस्था, तार की समस्या या अन्य कोई दिक्कतें है तो उनका जल्द हल कर दिया जाएगा। हमें उम्मीद है कि गेहूं की सरकारी खरीद में किसी प्रकार की कोई अड़चन नही होगी। आढ़ती एसोसिएशन अंबाला के प्रधान दुनीचंद ने बताया कि उपायुक्त अंबाला अनाज मंडी का निरीक्षण करने के लिए आए थे। उनके सामने हमने झूलती हुई बिजली की तारों और पानी की निकासी ना होने की समस्याएं रखी जिसका उन्होंने जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है।

Leave a Reply