हरियाणा में सिर्फ पांच प्रतिशत कोरोना मरीज अस्पतालों में हो रहे भर्ती

चंडीगढ़। हरियाणा में तेजी से बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच लोगों पर टीकाकरण का असर भी बखूबी दिख रहा है। दूसरी लहर में जहां 20 प्रतिशत से अधिक मरीजों को गंभीर हालत में अस्पतालों में दाखिल करना पड़ रहा था, वहीं वर्तमान में पांच प्रतिशत से भी कम मरीज अस्पतालों में जा रहे हैं। कोरोना से बचाव के लिए दोनों टीके लगवाने वाले 98 प्रतिशत से अधिक लोग होम आइसोलेशन में रहकर ठीक हो रहे हैं। पिछले दस दिन में 14 संक्रमित ही जिंदगी की जंग हारे हैं।

Leave a Reply