हांगकांग में लोकतंत्र के समर्थन में उतरे हजारों छात्र

हांगकांग । तीन महीने से हांगकांग में जारी सरकार विरोधी प्रदर्शन के समर्थन में अब छात्र भी उतर आए हैं। प्रदर्शनकारियों की अपील पर हजारों छात्रों ने सोमवार को स्कूलों का बहिष्कार किया और सड़कों पर उतरकर मानव शृंखला बनाई। इस बीच, कई जगहों पर प्रदर्शनकारियों ने ट्रेनें और बसें रोकी। इसके चलते दैनिक यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। प्रत्यर्पण कानून में संशोधन के विरोध में शुरू हुआ प्रदर्शन अब लोकतंत्र के लिए आंदोलन का रूप ले चुका है। लगातार तीसरे दिन सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर उतरकर सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया। प्रदर्शनकारियों के आह्वान पर सड़कों पर उतरे स्कूली छात्रों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे। इनमें से कुछ छात्र गैस मास्क, हेलमेट और चश्मा पहने हुए थे। स्कूली छात्रों के अलावा हांगकांग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया। छात्रों ने हिरासत में लिए गए प्रदर्शनकारियों को रिहा करने और उनके खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की। साथ ही प्रत्यर्पण विधेयक को वापस लेने की मांग की। 19 वर्षीय छात्र चान ने कहा, 'हम शांत से नहीं बैठेंगे। हम हांगकांग के लिए लड़ाई लड़ते रहेंगे।Ó एक अन्य छात्र ने कहा कि स्थिति पहले जैसी नहीं है। अब लोग लोकतंत्र के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। बता दें कि करीब दो सप्ताह पहले प्रदर्शनकारियों ने हांगकांग एयरपोर्ट पर प्रदर्शन किया था और इसकी वजह से हवाई सेवा प्रभावित हुई थी।

Leave a Reply