हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद पप्पू यादव गिरफ्तार, पुलिस और समर्थकों में झड़प

मधेपुरा सांसद और जन अधिकार पार्टी (जाप) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रदर्शन और विधानसभा घेराव के दौरान उनके समर्थकों और पुलिस के बीच झड़प हुई थी. इसके बाद पुलिस ने समर्थकों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. इस दौरान पप्पू फरार हो गए थे.

घटना के फौरन बाद पुलिस ने पप्पू यादव समेत उनके समर्थकों पर एफआईआर दर्ज किया. गिरफ्तारी के लिए कई जगहों पर छापेमारी भी की.

पप्पू यादव ने खुद को निर्दोष बताया और कहा कि मुझे जान से मारने की कोशिश की जा रही है. पप्पू को गिरफ्तार करने के लिए पटना पुलिस उनके आवास पर भी गई थी, लेकिन उन्होंने वारंट न होने का हवाला दिया और गिरफ्तारी नहीं दी.

सांसद और जाप अध्यक्ष पप्पू यादव की गिरफ्तारी का हाई वोल्टेज ड्रामा मंदिरी स्थित उनके आवास क्वालिटी काम्प्लेक्स पर घंटों तक चलता रहा. पटना पुलिस के एएसपी रैंक से लेकर डीएसपी और तीन थानों के थानेदार दलबल के साथ घंटों डेरा डाले रहे.

उधर सांसद पप्पू यादव की पार्टी के कार्यकर्ता और समर्थकों ने भी क्वालिटी कॉम्प्लेक्स के ऊपर से लेकर नीचे तक जमे थे. पुलिस के अधिकारी जब एक जगह बैठे होते थे, तो कार्यकर्ता भी शांत रहते थे जैसे ही अधिकारियों की गतिविधि शुरु होती, कार्यकर्ताओं में भी हलचल बढ़ने लगता था. करीब 6 घंटे से पुलिस और कार्यकर्ता बिल्डिंग के सबसे ऊपरी तल्ले पर जमा थे. गिरफ्तारी के पहले अपने दफ्तर में ही सांसद पप्पू यादव डटे रहे.

पुलिस ने पप्पू यादव की गिरफ्तारी गांधी मैदान थाना के एक पुराने मामले में जारी वारंट के आधार पर की है. पहले पप्पू ने कहा था कि बगैर वारंट देखे गिरफ्तारी नहीं देंगे. उन्होंने संसद के सत्र को लेकर दिल्ली जाने की बात भी कही थी, लेकिन पुलिस ने नहीं सुनी. सांसद का मेडिकल भी कराया गया है.

Leave a Reply