हार्वे तूफान से टेक्सास में 58 अरब डॉलर का नुकासन, लुसियाना में भी दी दस्तक

टेक्सास। दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमरीका भी इन दिनों बाढ़ की चपेट में हैं। अमरीका के टेक्सास और ह्यूसटन में चक्रवाती तूफान हार्वे की वजह से आई बाढ़ ने वहां के लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। टेक्सास राज्य से गुजरने के बाद विनाशकारी तूफान हार्वे ने बुधवार को लुसियाना को अपना निशाना बनाया।लुसियाना में भारी बारिश के बाद अधिकारियों ने चेतावनी दी कि यहां जानलेवा भीषण बाढ़ आ सकती है।


तूफान के टेक्सास के तट पर ५ दिनों के रहने से बाढ़ से भारी तबाही हुई है और ३० लोगों की जान गई। हार्वे से पूरे टेक्सास का जनजीवन प्रभावित हुआ है। इस तूफान में हुए नुकसान का आकलन करने के लिए, जर्मनी में आज आपदा विश्लेषकों द्वारा जारी एक रिपोर्ट जारी की गई है. इस रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि तूफान से टेक्सास को करीब ५८ अरब अमरीकी डॉलर का नुकसान हुआ है।

जर्मनी के कार्लश्रूह में स्थित सेंटर फॉर डिजास्टर मैनेजमेंट एंड रिस्क रिडक्शन टेक्नोलॉजी (सीईडीआईएम) के मुताबिक, अगर यह अनुमान सही निकलता है तो हार्वे तूफान वर्ष १९०० से लेकर अब तक सर्वाधिक आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली विश्व की नौवीं प्राकृतिक आपदा होगा।

Leave a Reply