हेलो मैं डॉ. प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूँ

भोपाल : स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने जिला अस्पताल जबलपुर के बच्चा वार्ड में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से मोबाइल पर वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत की और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में उनसे फीडबैक लिया। मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीजों और उनके परिजनों को वीडियो कॉल की शुरुआत में अपना परिचय दिया और कहा कि मैं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी बोल रहा हूँ। साथ ही, उनसे अस्पताल की व्यवस्थाओं और उपचार की सुविधाओं के बारे में खुलकर अपनी बात उनके समक्ष रखने को कहा। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीजों से उनका हालचाल जाना और उनके शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना की। बातचीत के दौरान मरीजों और उनके परिजनों से पूछा कि डॉक्टर नियमित रूप से राउंड पर आते हैं या नहीं तथा नि:शुल्क दवाइयाँ अस्पताल से ही मिल रहीं हैं, उन्हें बाजार से खरीदनी तो नहीं पड़ती। डॉ. चौधरी ने चर्चा में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल की व्यवस्थाओं को लेकर किसी भी तरह की समस्या होने पर इसकी जानकारी तत्काल उन्हें देने का अनुरोध भी किया।

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने आईसीयू वार्ड में भर्ती कोरोना मरीजों के परिजनों से भी वीडियो कॉल के माध्यम से बात की। उन्होंने मरीजों को दिये जा रहे उपचार के बारे में भी परिजनों से जानकारी ली और कहा कि समय पर आपको भोजन मिल रहा है और दवाइयाँ एवं अन्य सेवायें नि:शुल्क प्राप्त हो रही हैं या नहीं। मरीजों एवं परिजनों से संतोषजनक जवाब प्राप्त हुआ। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने वॉर्ड में भर्ती प्रियांशु केवट, निकिता झारिया, मान्सी, सविदा पटेल और स्वदेश चक्रवर्ती एवं उनके परिजनों से बात की। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रत्नेश कुररिया एवं जिला अस्पताल के सिविल सर्जन उपस्थित थे।
 

Leave a Reply