हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग

 

जोधपुर । के झालामंड क्षेत्र में एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में मंगलवार सुबह लगी आग से लाखों रुपये के हैंडीक्राफ्ट आइटम जलकर खाक हो गये। साथ ही यहां पॉलिश के लिए रखे केमिकल और पॉलिश मैटिरियल भी आग के भेंट चढ़ गए। दमकल की चालीस गाड़ियों ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस हादसे में लाखों रुपये के नुकसान की आशंका है। अभी आग लगने के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।

मिली जानकारी के मुताबिक शहर के झालामंड क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में अचानक चिंगारियों के साथ आग की लपटें उठने लगी। कुछ ही देर में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री का मैटिरियल धधक कर जलने लगा। इस फैक्ट्री में रखे गए केमिकल के कारण कुछ ही पलों में आग बहुत तेजी से बढ़ने लगी, जिससे कि दमकल कर्मियों को भी बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा। तीन घंटे से अधिक समय की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका है।

मुख्य दमकल अधिकारी जयसिंह ने बताया कि झालामंड क्षेत्र में स्थित गणेश हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में आग लगने की मिलने के बाद नागौरी गेट, शास्त्रीनगर और बासनी की दमकलों को तत्काल मौके पर भेजा गया। घटना के समय फैक्ट्री में सिर्फ चौकीदार ही था। आसपास के लोगों ने पहले अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर रखे कैमिकल के कारण आग तेजी से फैलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकाराल रूप धारण कर लिया। मौके पर पहुंची एक के बाद एक कुल 40 फायर ब्रिगेड ने काफी मुश्किल से आग पर काबू पाया। सुरक्षा टीम ने सबसे पहले आग को फैलने से रोकने का प्रयास किया, ताकि आसपास की अन्य फैक्ट्रियां को आग की चपेट में आने से बचाया जा सके।

मुख्य फायर अधिकारी के अनुसार हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में संभवत: बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होने से निकली चिंगारियों के कारण आग लगी हो सकती है। इसके बाद वहां रखे लकड़ी के बुरादे और कैमिकल ने आग को विकराल कर दिया। बताया जाता है कि हैंडीक्राफ्ट उत्पादों पर पॉलिश करने के लिए रखे गये थिनर और अन्य केमिकल से भरे ड्रमों में जब आग लगी, तो ये पूूरी तरह से बेकाबू हो गई। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि आग बुझने के बाद ही नुकसान के बारे में कुछ पता चल पाएगा।

 

Leave a Reply