होल्डर की हैट्रिक से वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराया, 3-2 से सीरीज जीती 

ब्रिजटाउन । ऑलराउंडर जैसन होल्डर की घातक गेंदबाजी से मेजबान वेस्टइंडिज ने पांचवें और अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में इंग्लैंड को 17 रन से हराकर श्रृंखला 3-2 से जीत ली है। होल्डर ने अंतिम चार गेंदों में चार विकेट लेकर एक अहम रिकार्ड भी अपने नाम किया है। वह वेस्टइंडीज की ओर से टी20 अंतरराष्ट्रीय में हैट्रिक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। 
वेस्टइंडीज ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 179 रन बनाए। कीरोन पोलार्ड ने सबसे ज्यादा 41 और रोवमैन पावेल ने 35 रनों का योगदान दिया। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करते हुए मेहमान टीम इंग्लैंड केवल 162 रन ही बना पायी।  इंग्लैंड की तरफ से जेम्स विन्से ने सबसे ज्यादा 55 रन बनाए , वहीं बाकि बल्लेबाज नाकाम रहे। इंग्लैंड ने 19 ओवर में छह विकेट पर 160 रन बना लिए थे और उसके पास जीत दर्ज करने का अवसर था पर होल्डर ने अंतिम ओवर में जोर्डन को 7 जबकि सैम बिलिंग्स को 41 रन पर आउट करने के बाद आदिल राशिद और साकिब महमूद को भी आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी। इसके साथ ही वह चार गेंदों पर चार विकेट लेने वाले एक विशेष क्लब में भी शामिल हो गए हैं। होल्डर से पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में लसिथ मलिंगा, राशिद खान और कर्टिस कैंपर ने रिकार्ड बनाया था। इस क्रिकेटर ने 2.5 ओवर में 27 रन देकर कुल पांच विकेट लिए। होल्डर के अलावा बाएं हाथ के स्पिनर अकील हुसैन ने भी अच्छी गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन पर चार विकेट लिए।
 

Leave a Reply