‎फिर हो सकती है 25 आधार अंकों की कटौती: दास

नई ‎दिल्ली । भारतीय ‎रिजर्व बैंक (आरबीआई) अगले महीने अगस्त में मौद्रिक नीति की समीक्षा में फिर से 0.25 फीसदी की कटौती कर सकता है। अगर ऐसा होता है तो आरबीआई लगातार चौथी बार अपनी मौद्रिक नीति में कटौती करने वाला बन जाएगा। आरबीआई ने अभी तक 0.75 फीसदी की कटौती कर चुका है, लेकिन बैकों ने फायदा 15-20 बेसिस प्वाइंट का ही दिया है। कुल मिलाकर लगातार तीन बार कटौती करने वाला आरबीआई शायद इस बार कटौती करने की प्रक्रिया को खत्म करेंगे या जारी रखेंगे। बाजार की निगाहें आरबीआई पर टिकी हुई हैं। ब्लूमबर्ग से खास बातचीत में दास ने कहा कि डेटा और महंगाई को देखते हुए भविष्य के नीतिगत फैसले लिए जाते हैं। मौद्रिक नीति में 75 अंकों तक की कटौती की जा चुकी है।

Leave a Reply