10 साल की रेप पीड़िता ने दिया बेटी को जन्‍म, SC ने नहीं दी थी गर्भपात को मंजूरी

चंडीगढ़ में रेप की शिकार 10 साल की एक बच्ची ने गुरुवार को एक बेटी को जन्म दिया है. रेप करने वाला आरोपी पीड़िता का मामा था और बार बार रेप करने के चलते बच्ची गर्भवती हो गई थी. सेक्टर 32 जीएमसीएच में डॉक्टरों ने बच्ची की सफल डिलीवरी करवाई. बच्ची और पीड़िता दोनों स्वस्थ है.

रेप करने वाला आरोपी पीड़ित लड़की का सगा मामा है. बच्ची के पिता एक सरकारी कर्मचारी है. जबकि उसकी मां घरेलू कामकाज करती हैं. बच्ची के साथ रेप का मामला उस समय सामने आया था जब उसने पेट दर्द की शिकायत अपने परिजनों से की थी. परिजन उसे अस्पताल लेकर गए तो उसके गर्भवती होने की बात सामने आई. वहीं 10 वर्षीय बच्ची के गर्भवती होने पर खुद डॉक्टर हक्के-बक्के रह गए थे.

बता दें, पीड़िता के गर्भ में पल रहे 32 हफ्ते के भ्रूण के गर्भपात की इजाजत देने से सुप्रीम कोर्ट ने इनकार कर दिया था. पीजीआई चंडीगढ़ के मेडिकल बोर्ड ने कोर्ट को सौंपी रिपोर्ट में कहा था कि गर्भपात बच्ची और भ्रूण दोनों के लिए नुकसानदेह हो सकता है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद रेप पीड़िता की गुरुवार को सफल डिलीवरी करवाई गई.

अस्पताल के डायरेक्टर एके जनमेजा ने बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों को ही अभी निगरानी में रखा गया है. जनमेजा ने बताया कि पैदा हुई बच्ची को मिल्क बैंक से दूध दिया जा रहा है. पैदा हुई बच्ची को चाइल्ड वेलफेयर डिपार्टमेंट को दिया जाएगा. साथ ही इस मामले की पूरी रिपोर्ट चंडीगढ़ प्रशासन को भी दी गई है. जनमेजा ने बताया कि कुछ दिनों बाद दोनों को छुट्टी दे दी जाएगी, भविष्य में भी अस्पताल दोनों की केयर करता रहेगा. अस्पताल की तरफ से सभी सुविधाएं फ्री में दी गई हैं.

Leave a Reply