10 महीने के ‎‎निचले स्तर पर पहुंचा सोना

मुंबई । एमसीएक्स पर सोने का भाव बुधवार को करीब 10 माह के निचले स्तर पर आ गया। एमसीएक्स सोना 24 रुपए की मामूली गिरावट के साथ 45524 रुपए प्रति 10 ग्राम पर खुला। मंगलवार को ट्रेडिंग बंद होने पर सोने का भाव 45548 रुपए प्रति 10 ग्राम था। सुबह एमसीएक्स पर सोने का भाव 45460 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा था। वहीं दूसरी ओर चांदी के भाव में तेजी है। बुधवार सुबह एमसीएक्स पर चांदी 696 रुपए तेज होकर 68035 रुपए प्रति किलोग्राम पर खुली। मंगलवार शाम को ट्रेडिंग बंद होने पर चांदी का भाव 67339 रुपए प्रति किलोग्राम दर्ज किया गया था। सुबह एमसीएक्स पर चांदी का भाव 67880 रुपए प्रति किलोग्राम चल रहा था। ​हाजिर भाव का हाल अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख और रुपए के मूल्य में सुधार दर्ज होने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 679 रुपए की गिरावट के साथ 44,760 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले कारोबारी सत्र में सोना 45,439 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक चांदी भी 1,847 रुपए लुढ़ककर 67,073 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबारी सत्र में 68,920 रुपए प्रति किलो ग्राम पर बंद हुई थी।

Leave a Reply