1984 सिख कत्लेआम: सज्जन कुमार की कल हो सकती है गिरफ्तारी

नई दिल्ली/चंडीगढ: दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा 1984 सिख कत्लेआम के मसले पर कातिलों के खिलाफ की गई कानूनी कार्यवाही के कारण कातिलों में घबराहट पैदा हो गई है। दिल्ली कमेटी द्वारा एस.आई.टी. पर बनाए गए चौतरफा दबाव के बाद सज्जन कुमार को 2 नोटिस एस.आई.टी. ने भेजकर पूछताछ के लिए पहले बुलाया था। जनकपुरी थाने में दर्ज 1 नवंबर 1984 की घटना के मुताबिक सोहन सिंह तथा उनके पुत्र अवतार सिंह की हत्या में सज्जन कुमार का हाथ था।

–– ADVERTISEMENT ––

 

एस.आई.टी. के सामने कल तीसरे सम्मन में पेश होने से पहले अपनी गिरफ्तारी को भांपकर सज्जन कुमार ने आनन-फानन में अग्रिम जमानत के लिए द्वारका कोर्ट में आज याचिका दायर की है। जिस पर कल जज विकास दुल की कोर्ट में सुनवाई होगी। दिल्ली कमेटी के कानूनी विभाग के प्रमुख जसविन्दर सिंह जौली ने उक्त जानकारी देते हुए जल्द ही कातिलों के जेल जाने की भी आशा व्यक्त की।

Leave a Reply