2 गांवों में आग लगने से गेहूं की 6 एकड़ फसल खाक

चरखी दादरी। हरियाणा के चरखी दादरी जिले के अलग-अलग गांव में बिजली से शॉर्ट सर्किट होने से खड़ी गेहूं की फसलों में आग लग गई, जिससे फसलें जलकर खाक हो गई हैं। किसानों ने ट्रैक्टरों व पानी के टैंकरों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग के कारण दोनों क्षेत्रों में 6 एकड़ गेहूं की फसल जलने से किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। फसल में आग लगने की पहली घटना गांव सिसवाला की है, जिसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से 2 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वहीं दूसरी घटना गांव असावरी की है। इस गांव में शॉर्ट-सर्किट की वजह से 4 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव मेहड़ा निवासी सुरेंद्र ने बताया कि उसने असावरी गांव में एक व्यक्ति से 4 एकड़ जमीन 20 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से माल पर ले रखी है और शॉर्ट सर्किट होने से चारों एकड़ में खड़ी फसल जलकर राख हो गई। किसान सुरेंद्र ने कहा कि उसकी फसल जलने से उसका सब कुछ तबाह हो गया है, उसके सामने अब गंभीर हालात पैदा हो गए हैं। पीड़ित सुरेंद्र ने प्रशासन से अपील की है कि उसे उचित मुआवजा दिया जाए, ताकि वह अपने बाल बच्चों का भरण पोषण कर सके। उधर, सोहना इलाके के गांव हरचंदपुर से जानकारी मिली है कि किसी ने सुलगती बीड़ी का टुकड़ा फेंक दिया। इसके बाद आग लगने से गेहूं की फसल में आग लग गई। 

Leave a Reply