20 दिन पहले हुई हत्या का खुला राज : शराब पिलाकर 2 दोस्तों ने गला रेतकर की थी हत्या

कोटा । कैथून के नगपुरा इलाके में 20 दिन पहले हुई युवक की हत्या के मामले में कोटा ग्रामीण पुलिस ने शुक्रवार को पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने युवक की शिनाख्त करके हत्याकांड में शामिल एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। युवक की हत्या उसके दो दोस्तों ने ही की थी। हत्या की वजह का खुलासा नहीं हो सका है। पुलिस दूसरे बदमाश की तलाश कर रही है। कोटा ग्रामीण एसपी राजन दुष्यंत ने बताया कि विजयसिंह पुत्र हीरालाल ने 5 मई को एक रिपोर्ट दी थी कि नगपुरा नहर के पास सुबह 7 बजे प्रभुलाल के खेत में एक अज्ञात का शव पड़ा है। एएसपी पारस जैन के निर्देशन में डीएसपी रणविजय सिंह, सीआई आन्नद सिंह की टीम गठित की।
कोटा संभाग, प्रदेश व दूसरे राज्यों में भी उसकी पहचान के लिए प्रयास किए गए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो पाई। इसी दौरान साइबर सेल टीम के एएसआई अजीत मोगा द्वारा किए गए टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन से मृतक की पहचान ललित मीणा पुत्र नंदकिशोर मीणा उम्र 25 साल निवासी कलमंडा, बारां कोतवाली के रूप में हुई। जांच में सामने आया कि मृतक के साथ घटनास्थल पर छावनी कोटा निवासी कमलेश नागर भी उपस्थित था।  टेक्निकल इन्वेस्टिगेशन में सामने आया कि 4 मई को कमलेश नागर व टिंकू उर्फ रामनिवास पुत्र कन्हैयालाल (29) निवासी खैराली, बारां ललित को बाइक पर कोटा लाए थे। वे कोटा में किसी लड़की के लिए एवं पार्टी करने के लिए बाइक पर उसे कोटा लाए थे। यहां पर पहले उसे शराब पिलाई और लड़की कैथून इलाके में बताकर नगपुरा नहर के पास ले गए। नशा होने के बाद टिंकू ने ललित के पैर पकड़े और कमलेश नागर ने चाकू से गला रेत दिया। 

Leave a Reply