20 करोड़ रु की ठगी में कंपनी के खिलाफ केस 

नोएडा | नोएडा में 10 हजार से अधिक निवेशकों से 20 करोड़ अधिक की ठगी करने वाली बाइक टैक्सी कंपनी पर पुलिस ने केस दर्ज किया गया है। अपराध शाख की जांच के बाद एसएसपी के आदेश पर यह केस दर्ज किया गया है। कंपनी संचालक ठगी करने के बाद 26 मार्च को फरार हो गए थे। सेक्टर-62 में पिछल साल मई में बाइक यात्रा नामक कंपनी शुरू हुई थी। कंपनी ने झांसा दिया था कि बाइक कैब की तर्ज पर उनकी कंपनी शहर के लोगों को बाइक सेवा प्रदान कर रही है। कंपनी में 62 हजार 100 रुपये निवेश करने पर प्रत्येक महीने 1 साल तक 10 हजार 100 रु दिए जाएंगे। इस रकम से कंपनी बाइक खरीदेगी। झांसे मे आकर लोगों ने कंपनी में निवेश करना शुरू किया गया है। 8 माह में करीब 10 हजार से अधिक लोगों ने कंपनी में निवेश किया। नवंबर तक निवेशकों के खाते में 10 हजार 100 रुपये आते रहे। दिसंबर माह में खाते में पैसे आने बंद हो गए। निवेशकों ने 27 मार्च को सेक्टर-58 थाने में शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। एसएसपी वैभव कृष्ण का कहना है कि आर्थिक अपराध शाखा की जांच के बाद कंपनी संचालकों के खिलाफ ठगी का केस दर्ज किया है। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।

Leave a Reply