251 रु. में स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली कम्पनी का प्रबंध निदेशक गिरफ्तार

गाजियाबाद:लोगों को महज 251 रुपए में ‘फ्रीडम-251’ स्मार्टफोन देने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बैल्स के प्रबंध निदेशक मोहित गोयल को धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गाजियाबाद स्थित कंपनी, अयाम इंटरप्राइजिज ने कल प्राथमिकी दर्ज कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बैल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है। इसी आधार पर गोयल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

मोहित गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
जानकारी के अनुसार पुलिस अब रिंगिंग बेल कंपनी के डॉयरेक्टर मोहित गोयल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मोहित गोयल का दावा है कि पैसे को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर से सेटेलमेंट हो चुका है और जल्द ही पेमेंट भी कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि रिंगिंग बेल्‍स ने पिछले साल फरवरी में फ्रीडम 251 स्मार्टफोन की सेल अपनी वेबसाइट के जरिए शुरू की थी, जिसे दुनिया का सबसे सस्‍ता 3G फोन बताया गया था। हालांकि, बाद में यह कंपनी विवादों में फंस गई।

Leave a Reply