29 अक्तूबर का रविवार है खास, Financially strong बनने के लिए घर लाएं ये चीज

29 अक्तूबर रविवार को कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि है, इस दिन को आंवला नवमी के नाम से जाना जाता है। धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन आंवला पूजन का खास महत्व है। माना जाता है की जो व्यक्ति इस दिन आंवले के पेड़ की पूजा करता है, उस पर सदा भोले बाबा, श्री हरि विष्णु और देवी लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। ज्योतिष विद्वानों के अनुसार इस दिन कुछ विशेष उपाय कर लेने से सारा साल चल एवं अचल, दृश्य एवं अदृश्य सभी सम्पत्तियों की कृपा बनी रहती है।

आंवले के पेड़ की छाया में बैठकर श्री हरि विष्णु, देवी लक्ष्मी और भगवान शिव का पूजन करें। धन लाभ के योग बनने लगेंगे।


किसी भी तरह की मनोकामना को पूरा करने के लिए आंवले के फलों का दान करें विशेषकर ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को।


जो लोग आज के दिन आंवले के पेड़ की छाया में भोजन बनाकर ब्राह्मणों को खिलाते हैं, फिर स्वयं ग्रहण करते हैं। मां लक्ष्मी उनके धन-धान्य और सुख-शांति में बढ़ोत्तरी करती हैं।


धन संबंधित किसी भी परेशानी का हल चाहते हैं तो घर में आंवले का पौधा रोपित करें। उसकी अपनी संतान की भांति देखभाल करें। ये पौधा जितना पुष्ट होगा, आपका आर्थिक पक्ष उतना ही मजबूत होगा।


घर में खुशहाली के लिए आंवले के पेड़ पर केसर व हल्दी से स्वास्तिक का चिन्ह अंकित करें। 


फंसा या रूका धन वापिस पाने के लिए जल में चंदन व हल्दी मिलाकर आंवले की जड़ में डालें।

Leave a Reply