550वां प्रकाश पर्व: स्टेज को लेकर एसजीपीसी और पंजाब सरकार आमने-सामने, जानिए क्यों है विवाद
श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के समागम में सांझी स्टेज को लेकर पंजाब सरकार व एसजीपीसी के बीच तालमेल बनता नहीं दिख रहा है। जहां एसजीपीसी का स्टेज गुरुनानक स्टेडियम के पास बन रहा है, वहीं पंजाब सरकार का स्टेज माछी जोआ के पास है। शुक्रवार को इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल और पंजाब के मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने प्रेस कांफ्रेंस कर एक-दूसरे पर आरोप लगाए।
एसजीपीसी सरकार की स्टेज पर नहीं जाएगी: हरसिमरत
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने दो टूक कहा कि एसजीपीसी, सरकार के स्टेज पर नहीं जाएगी। कैप्टन अमरिंदर सिंह अलग स्टेज लगाकर श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों का उल्लंघन कर रहे हैं। अब तक जितने भी शताब्दी समारोह होते आए हैं, उनका प्रबंध एसजीपीसी ही करती आई है। क्योंकि एसजीपीसी निरोल धार्मिक संस्था है। रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में हरसिमरत बादल ने कहा कि पंजाब सरकार अलग स्टेज लगाकर कौम को नीचा दिखाने में लगी है।
उन्होंने आरोप लगाया कि कैप्टन अमरिंदर सिंह एसजीपीसी के धार्मिक कार्यक्रम को खराब करने पर तुले हुए हैं। इस बार तो विशेष तौर पर तालमेल कमेटी बनाई है। एसजीपीसी धार्मिक संस्था के तौर पर प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति और अन्य हस्तियों को निमंत्रण देकर आई है, यह उनका काम है। पंजाब सरकार का काम है, संगत को सुविधाएं उपलब्ध करवाना। लेकिन इन सुविधाओं को मुकम्मल करवाने में कैप्टन ने कुछ नहीं किया है।
कैप्टन के पाकिस्तान न जाने के बयान को बेतुका बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उनके पाकिस्तान से संबंध हैं। फिर बोलीं छड्डो जी मैं कैप्टन साब दी गल्ल नई करना चाहूंदी। हरियाणा में अकाली-भाजपा के अलग राह पकड़ने के सवाल पर हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि हरियाणा में तो पहले भी भाजपा से गठजोड़ नहीं था, जो अब भी नहीं है। ऐसे में अलग होने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। उन्होंने कहा कि अकाली-भाजपा गठजोड़ मजबूत है और रहेगा।
हमें झुकना भी पड़ा तो झुकेंगे, पर समागम एकता से मनाएंगे
मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि पंजाब सरकार 550वें प्रकाश पर्व में सांझी स्टेज लगाने के लिए एसजीपीसी को मनाएगी। इसके लिए झुकना भी पड़ा तो झुकेंगे, पर समारोह पूरी एकता से मनाएंगे। पंजाब सरकार की ओर से एसजीपीसी को एक मंच पर लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, उन्हें उम्मीद है कि इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।
सुल्तानपुर लोधी की दाना मंडी में नवनिर्मित मार्केट कमेटी के मीटिंग हॉल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में चन्नी ने तालमेल कमेटी में कैबिनेट मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के शरीक न होने पर कहा कि सुखजिंदर रंधावा पंजाब सरकार का प्रतिनिधित्व करते गुजरात गए हें।
रंधावा के एसजीपीसी के स्टेज को लेकर डबल स्टैंड की वजह से शामिल न होने बात पर चन्नी बोले कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह एक निमाने सिख के तौर पर एकता के साथ सांझे तौर पर समागम मनाने के हकदार हैं। वह नहीं चाहते कि सिख जगत में किसी भी तरह की फूट नजर आए। इसलिए सभी धर्मों, संस्थाओं और सरकारों के साथ मिलकर बाबा नानक की फिलासफी को आगे बढ़ाएंगे।