6 करोड़ समर्थकों का दावा करने वाले ‘राम रहीम’ का कच्चा चिट्ठा!

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को साध्वी यौन शोषण मामले में पंचकूला स्थित सीबीआई कोर्ट से दोषी करार दिए जाने के बाद स्थिति बिगड़ गई है. समर्थक उग्र हिंसा कर रहे हैं. 28 लोगों की मौत हो गई. 1000 से ज्यादा समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. राम रहीम को फिलहाल रोहतक जेल में शिफ्ट कर दिया गया है. 28 अगस्त को कोर्ट राम रहीम को सजा सुनाएगी. राष्ट्रपति राम कोविंद ने हिंसा की निंदा की है. गृह मंत्री राजनाथ सिंह पहले ही शांति की अपील कर चुके हैं.

डेरा सच्चा सौदा की वेबसाइट का दावा है कि राम रहीम के 6 करोड़ समर्थक हैं. आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला…

साध्वी की चिट्ठी बनी राम रहीम की मुसीबत

-2002 में डेरा सच्चा सौदा की दो महिलाओं ने राम रहीम पर डेरा के सिरसा स्थित हेडक्वाटर में यौन शोषण का आरोप लगाया.
-तात्कालिक प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को इस मामले में डेरा से जुड़ी एक साध्वी ने खत लिखा . इसमें बताया गया कि कैसे बाबा ने उसके और डेरा से जुड़ी दूसरी साध्वियों के साथ बलात्कार किया.
-मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साध्वी ने लिखा कि बाबा ने उसे रात में अपने कमरे में बुलाया, जहां टीवी में पोर्न फिल्म चल रही थी और बिस्तर पर रिवाल्वर रखी हुई थी. बाबा ने साध्वी को डरा-धमकाकर उसके साथ बलात्कार किया.
– साध्वी ने आरोप लगाया था कि बाबा ने उसके साथ तीन सालों तक बलात्कार किया. इतना ही नहीं राम रहीम ने 30-40 दूसरी महिलाओं का भी यौन-शोषण किया.

पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने लिया संज्ञान
– साध्वी के लेटर पर पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने संज्ञान लिया. 2002 में यह मामला सीबीआई को रेफर कर दिया गया.
– सीबीआई ने 8 महिलाओं को पूछताछ के लिए बुलाया. दो महिलाओं ने राम रहीम पर बलात्कार का आरोप लगाया.
– एक साध्वी ने जांच एजेंसी के सामने इस बात को स्वीकार किया कि राम रहीम ने उसके साथ बलात्कार किया. लेकिन उसने बलात्कार को उचित ठहराया और इसे 'शुद्धिकरण' बताया.
– सीबीआई ने गवाही के लिए दो महिलाओं के बयान दर्ज करवाए. ये बयान सीआरपीसी की धारा 164 के तहत दर्ज कराए गए. इन्हें कोर्ट में साक्ष्य के तौर पर पेश किया गया.

2002 में पहली हत्या
-10 जुलाई 2002 को सच्चा डेरा सौदा के ही मेंबर रंजीत सिंह की हत्या हुई.
– 23 अक्टूबर 2002 को  'पूरा सच' अखबार के एडिटर की हत्या कर दी गई.
– 'पूरा सच' के एडिटर राम चंद्र छत्रपति की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने बाबा के रेप की खबर को प्रकाशित किया था.
– राम रहीम पर इन दोनों हत्याओं का आरोप लगा.
– राम रहीम रेप के चार्ज से मना करते रहे और खुद को 'फिजिकल रिलेशन' के लिए अनफिट बताया.

पांच साल बाद दर्ज हुआ केस
-30 जुलाई 2007 को पांच साल बाद राम रहीम पर रेप का केस दर्ज हुआ. सीबीआई ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.
– 2008 में डेरा प्रमुख राम रहीम के खिलाफ ट्रायल शुरू हुआ.
– 6 सितंबर 2008 को सीबीआई ने सेक्शन 376 और सेक्शन 506 के तहत राम रहीम के खिलाफ केस दर्ज किया.

Leave a Reply