6 घंटे टली अभिनंदन की रिहाई, अटारी बॉर्डर पर जुटे लोग

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों के लिए आज का दिन काफी अहम है. पाकिस्तान आर्मी की ओर से बंदी बनाए गए भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन की आज वतन वापसी होगी. अमेरिका समेत कई देशों के दबाव और भारत के आक्रामक रुख के बाद पाकिस्तान ने यह फैसला लिया. अमेरिका ने पाकिस्तान के इस फैसले का स्वागत किया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि भारत-पाकिस्तान से अच्छी खबर आ रही है. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह मोहम्मद कुरैशी ने भारत से एक बार फिर सबूत मांगा है. उनका कहना है कि अगर भारत ठोस सबूत देता है तो हम 'बेहद बीमार' मसूद अजहर को गिरफ्तार करेंगे.
विंग कमांडर अभिनंदन की आज स्वदेश वापसी हो रही है. हालांकि उनके स्वदेश वापसी के समय में बदलाव किया गया है. अब उनकी स्वदेश वापसी करीब 6 घंटे की देरी से होगी. पहले उन्हें सुबह 10 बजे अटारी बॉर्डर पर आना था, लेकिन अब वह दोपहर बाद पाकिस्तानी समयानुसार 3 से 4 बजे के बीच वहां पहुंचेंगे और फिर भारतीय सीमा में प्रवेश करेंगे. पाक सेना विंग कमांडर अभिनंदन को वाघा बॉर्डर तक ले जाएगी. पाक सेना उन्हें वहां भारतीय उच्चायुक्त के प्रतिनिधि को सौंपेगी.
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण और खास स्थलों पर आतंकी हमलों की चेतावनी जारी की गई है. दिल्ली में आतंकियों के निशाने पर इंडिया गेट, सेना भवन, प्रेसीडेंट हॉउस, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटस टैंपल, लाल किला, नेशनल डिफेंस कॉलेज, चीफ जस्टिस हाउस, दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स सिनेमा हॉल, डिफेंस कालेज और अक्षरधाम मंदिर शामिल हैं.
भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली को अलर्ट किया है. खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आतंकी संगठन दिल्ली समेत देश के कई इलाकों में आतंकी हमला कर सकते हैं. इसको लेकर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ा अर्लट जारी किया है. अलर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि पाकिस्तान आंतकी ग्रुप अब जम्मू-कश्मीर के अलावा हॉई वेल्यू टारगेट पर हमला करना चाहते हैं. जैश-ए-मोहम्मद और आतंकियों से पूछताछ में पता चला है कि दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते हैं.
फिरोजपुर में एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है. बीएसएफ ने उसके पास से एक पाकिस्तानी मोबाइल फोन बरामद किया है. उसे पाकिस्तान स्थित 6 व्हाट्सऐप ग्रुप में शामिल बताया जा रहा है. 21 साल के इस जासूस को बॉर्डर के पास पकड़ा गया है और उसकी पहचान मोहम्मद शाहरुख के रूप में हुई है. वह मुरादाबाद का रहने वाला है.
विंग कमांडर अभिनंदन आज अपने देश लौट रहे हैं. पाकिस्तान आज उन्हें रिहा करने वाला है. विंग कमांडर अभिनंदन के जोरदार स्वागत के लिए भारत-पाकिस्तान की सीमा अटारी-वाघा बॉर्डर पर लोग पहुंचने लगे हैं. कई लोग तिरंगे के साथ वहां पहुंच गए हैं और अभिनंदन का स्वागत करने को तैयार हैं.

Leave a Reply