7 साल की बच्ची से पहले रेप, फिर दरिंदगी की इंतेहा

रोहतक गैंगरेप का मामला ठंडा नहीं हुआ था कि 7 साल की बच्ची के साथ दरिंदगी की हद पार कर दी गई। उसके प्राइवेट पार्ट से सिक्के और पत्थर मिले हैं। घटना हरियाणा के यमुनानगर की है। सरकार चाहे कितने भी हैवानों को फांसी के तख्ते पर चढ़ा दे, मगर देश में अभी भी हवस के भूखे कई दरिंदे खुलेआम घूम रहे हैं।
 
ऐसे ही एक हैवान की नजर 7 साल की मासूम बच्ची पर पड़ गई और उसके बाद इस दरिंदें ने जो हरकत की उसे देख शायद शैतान भी शर्म से अपना सिर झुका लें। जांच के दौरान बच्ची के प्राइवेट पार्ट से डॉक्टरों को माचिस की तीली, सिक्के, रूई और पत्थर के 5 टुकड़े मिले हैं।
 

घर के बाहर से खेल रही थी बच्ची कि उठा ले गया

वारदात उस समय की है, जब बच्ची तीर्थनगर कॉलोनी में अपने घर के बाहर खेल रही थी। आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाला एक युवक बच्ची को बहला-फुसला कर एक सुनसान जगह पर ले गया और वहां उसने बच्ची के साथ गलत काम किया।

मगर जैसे-तैसे बच्ची उससे छूटकर भाग निकली और उसने घर पहुंचकर अपनी मां को आप बीती सुनाई। बच्ची की हालत धीरे-धीरे बिगड़ती जा रही है जिसके बाद चिकित्सकों ने उसे पी.जी.आई. चंडीगढ़ रैफर कर दिया है। फिलहाल बच्ची जिंदगी के लिए मौत से संघर्ष कर रही है।

सदर थाने के एसएचओ नरेश कुमार ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत पर तुरन्त मामला दर्ज कर आरोपी को मंगलवार देर शाम बाड़ी माजरा से गिरफ्तार कर लिया गया है। अब उससे गहनता से पूछताछ की जा रही है, ताकि इस वारदात से जुड़े सभी पहलू कोर्ट के समक्ष रखे जा सकें। घटना छह दिन पहले की है। मामला रविवार को सामने आया था।

मां को सबक सिखाने के लिए अंजाम दी वारदात

जानकारी के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में आरोपी अंकित ने बताया कि वह बच्ची की मां की साथ रहने की जिद से परेशान हो गया था। उसे सबक सिखाने के लिए उसने ये कदम उठाया। बच्ची को घर ले जाने के बाद उसने रेप किया और फिर माचिस की तीलियों को डाला, फिर बजरी वगैरह डालकर, वहां पड़े 5 रुपए के सिक्के को भी उसके शरीर में भर दिया। इतना ही नहीं फिर रूई के फाहे अंदर डालकर बच्ची को खाने का सामान देकर वहां से भेज दिया।

चाइल्ड हेल्पलाइन की निर्देशक अंजू और यमुनानगर सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिंटेंट डॉ. विजय दहिया ने बताया कि डॉक्टरों के पैनल से बच्ची का मेडिकल कराया तो उसके प्राइवेट पार्ट से माचिस की पांच तीली, चार बजरी के पत्थर, 5 रुपए का सिक्का और रूई के 11 फाहे निकले। इसके बाद बच्ची की हालत बीते दिनों की बजाय और भी बिगड़ गई तो उसे पीजीआईएमएस चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply