70 छात्राओं ने हॉस्टल में नहीं बिछाई चादर तो वार्डन ने कर डाली डंडों से पिटाई

फतेहाबाद के किरढ़ान गांव के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की 70 छात्राओं को हॉस्टल् वार्डन इंचार्ज द्वारा डंडो से बुरी तरह पीटने का मामला सामने आया है. घटना के कुछ ही समय बाद छात्राओं के परिजन उन्हें लेने जब स्कूल पहुंचे तो छात्राओं ने वार्डन की शिकायत परिजनों से की.

इसके बाद नाराज परिजनों ने छात्राओं की पिटाई को गलत बताते हुए वार्डन इंचार्ज के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर प्रिंसीपल को शिकायत दी गई. उपजिला शिक्षा अधिकारी दयानंद सिहाग ने शिकायत प्राप्त होने की बात स्वीकार करते हुए बताया कि वार्डन के खिलाफ लगे आरोप सही पाए गए हैं और उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

उन्होंने बताया कि शिकायत में छात्राओं के परिजनों ने आरोप लगाया कि 15 दिन की छुट्टियां घोषित होने पर छात्राओं को घर जाना था. इसी को लेकर सभी छात्राएं उत्सुक थीं लेकिन इसी दौरान वार्डन इंचार्ज सरोज ने छात्राओं को बिस्तरों पर चद्दर बिछाने के लिए कहा.

आरोप है कि कुछ छात्राओं ने चद्दर नहीं बिछाई और कुछेक ने जल्दबाजी में सही ढंग से चद्दर नहीं बिछाई. इसी हरकत से नाराज वार्डन इंचार्ज सरोज ने सभी 70 छात्राओं को लाइन में लगाकर डंडों से पिटाई कर डाली. कई छात्राओं को हाथों में चोटें लगी.

Leave a Reply