72 साल के शख्स को लगा दीं अलग-अलग कोरोना वैक्सीन, जानें फिर क्या हुआ

नई दिल्ली| महाराष्ट्र में एक 72 साल के व्यक्ति को कोरोना की दो अलग-अलग वैक्सीन लगा दी गईं। अब अधिकारियों को चिंता है कि अलग-अलग टीका लगने के बाद आने वाले परिणाम क्या होंगे। इसको लेकर घबराहट लगातार बनी हुई है। मुंबई से 420 किलोमीटर दूर जालना जिले के एक गाँव के निवासी दत्तात्रेय वाघमारे ने कहा कि उन्हें 22 मार्च को वैक्सीन की पहली खुराक मिली। जिसमें उन्हें भारत बायोटेक द्वारा बनाई गई कोवैक्सीन लगाई गई। 30 अप्रैल को उन्हें वैक्सीन की दूसरी खुराक मिली जिसमें उन्हें कोविशील्ड लगा दी गई। उन्हें गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीके की दूसरी खुराक दी गई।

वाघमारे के बेटे दिगंबर ने कहा कि उनके पिता ने दूसरी खुराक के बाद मामूली दिक्कत सामने आई हैं, जैसे हल्का बुखार, शरीर के कुछ हिस्सों में चकत्ते और चिंता का दौरा। दिगंबर ने कहा, "हम उसे पर्टूर के राज्य स्वास्थ्य केंद्र में ले गए, जहां उन्हें कुछ दवा दी गई। मुझे कुछ दिन पहले ही अलग-अलग टीकों के बारे में पता चला जब मैंने उनके दो टीकाकरण प्रमाणपत्र देखे।"

पहली खुराक के लिए दिए "प्रमाण पत्र" से पता चलता है कि वाघमारे को कोवैक्सीन दिया गया था, जबकि दूसरी खुराक के लिए दिए "प्रमाण पत्र" से पता चलता है कि उन्हें कोविशील्ड दिया गया था। दिगंबर ने कहा, "मेरे पिता अनपढ़ हैं और मैं भी ज्यादा पढ़ा-लिखा नहीं हूं। टीकाकरण केंद्र में मौजूद स्वास्थ्य अधिकारियों का यह कर्तव्य था कि यह सुनिश्चित करें कि मेरे पिता को वही टीका खुराक मिले।"

परिजनों ने इसकी शिकायत गांव के स्वास्थ्य अधिकारियों से की है। अधिकारियों ने कहा कि चूक कैसे हुई, इसकी जांच शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी ब्लूमबर्ग ने मेडिकल जर्नल में एक अध्ययन के हवाले से बताया कि दो वैक्सीन को मिक्स करके लगाने से थकान और सिरदर्द जैसी दिक्कतें देखने को मिलती हैं।
 

Leave a Reply