8वें जन्मदिन पर व्हाट्सएप का तोहफा, स्टेटस में फोटो की जगह लगेगा वीडियो

मैसेजिंग एप्लिकेशन की दुनिया में व्हाट्सएप का कोई तोड़ नहीं है. इसकी सबसे बड़ी वजह व्हाट्सएप के फीचर्स हैं. वे अपने यूजर्स के लिए हमेशा नए-नए फीचर्स लाता है. इस बार व्हाट्सएप अपने 8वें जन्मदिन के मौके पर मज़ेदार फीचर्स लेकर आया है.

मतलब ये कि अब आप अपने व्हाट्सएप स्टेटस में पिक्चर की जगह जीआईएफ तस्वीर या फिर वीडियो भी पोस्ट कर सकेंगे. ये स्टेटस 24 घंटों के भीतर अपने आप प्रोफाइल से हट जाएगा. ये स्टेटस किसे दिखना चाहिए या किसे नहीं इसका विकल्प भी आपके पास होगा. यानी आप चुनिंदा लोगों को ही अपना स्टेटस भी दिखा सकेंगे.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को इंस्टेंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का 8वां जन्मदिन है. इस मौके पर व्हाट्सएप के नए फीचर्स किसी तोहफे से कम नहीं है.

मैसेजिंग दुनिया को मज़ेदार बनाने की कोशिश

व्हाट्सएप ऐसे फीचर्स की मदद से मैसेजिंग दुनिया को मज़ेदार बनाने की कोशिश कर रहा है. मगर अब आप व्हाट्सएप स्टेटस में टेक्स्ट की जगह छोटा सा वीडियो भी पोस्ट कर पाएंगे. इससे यूजर्स को व्हाट्सएप से और लगाव होगा.

स्नैपचैट जैसा फीचर

देखा जाए तो ऐसा फीचर इंस्टाग्राम में है, जो बहुत हद तक स्नैपचैट के इसी नाम वाले फीचर जैसा है. मगर अब आप व्हाट्सएप पर भी इसका लुत्फ उठा सकते हैं.

स्टेटस पर होगा कमेंट और रिप्लाय

ये फीचर व्हाट्सएप को और बेहतर बना रहा है. अब आपके स्टेटस पर दोस्त कमेंट भी कर पाएंगे मगर वे कमेंट किसी और को नहीं दिखेंगे.

Leave a Reply