9 बच्चों की मौत के गुनहगार को बीजेपी ने पार्टी से निलंबित किया

पटना बिहार के मुजफ्फरपुर में सड़क हादसे के मुख्य आरोपी मनोज बैठा को बीजेपी ने पार्टी से निकल दिया है. सीतामढ़ी जिला बीजेपी अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार सिंह ने मनोज बैठा को 6 साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है.


सीतामढ़ी जिलाध्यक्ष ने इस कार्रवाई की सूचना बिहार बीजेपी अध्यक्ष श्री नित्यानंद राय को भी दे दी है. शनिवार को सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर के बीच एनएच 77 पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई. इसमें 9 बच्चों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. बीजेपी नेता मनोज बैठा अपनी बोलेरो गाड़ी से सीतामढ़ी से मुजफ्फरपुर आ रहे थे. इस दौरान मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र के धरमपुर गांव में उनकी गाड़ी ने पहले एक महिला और पुरूष को टक्कर मारी, फिर भागने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े बच्चों को कुचल दिया. ये बच्चे अपने स्कूल से घर लौट रहे थे.


हादसे में 9 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. गाड़ी खुद मनोज बैठा चला रहे थे. आजतक ने सीसीटीवी फुटेज भी सबसे पहले दिखाया था जिसमें वो अपने गाड़ी चलाते हुऐ रुन्नीसैदपुर टोल प्लाजा क्रॉस कर रहे थे.


वहीं, मनोज बैठा की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. मुजफ्फरपुर की तलाश में पांच थानों की पुलिस छापेमारी करेगी. इसके लिए एसएसपी विवेक कुमार ने टीम गठित कर दी है. मुजफ्फरपुर के डीआईजी अनिल सिंह ने निर्देश दिया है कि अगर मनोज बैठा की गिरफ्तारी नहीं होती है तो 2 दिन के अंदर उसकी संपत्ति की कुर्की जाए.


बिहार में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव लगातार इस मुद्दे पर बीजेपी को घेर रहे हैं. वो मनोज बैठा के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.


Leave a Reply