तेज गेंदबाजी त्याग स्पिनर बने तबरेज शम्सी, टी20 में बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
शारजाह । तबरेज शम्सी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर तेज गेंदबाज की थी लेकिन बाद में उन्होंने बतौर स्पिनर अपने करियर को आगे बढ़ाया। उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के एक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के खिलाफ 3 विकेट लिए। साउथ अफ्रीका के बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज के 2021 अब टी20 में कुल 32 विकेट हो गए हैं। एक कैलेंडर ईयर में उनसे अधिक विकेट अब कोई गेंदबाज नहीं ले सका है। मैच में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए 142 रन बनाए हैं।
31 साल के तबरेज शम्सी को आईपीएल 2021 में भी राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने का मौका मिला था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए। उन्होंने भानुका राजपक्षे (0), अविष्का फर्नांडो (3) और वानिंदु हसरंगा (4) का विकेट लिया। यह उनका टी20 इंटरनेशनल का 45वां मैच है। वे अब तक 21 की औसत से 53 ले चुके हैं। 25 रन देकर 4 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है। वे इस समय टी20 इंटरनेशनल के नंबर-1 गेंदबाज भी हैं।
तबरेज शम्सी के ओवरऑल टी20 रिकॉर्ड को देखें तो वे 170 मैच में 191 विकेट ले चुके हैं। औसत 22 का और स्ट्राइक रेट 19 का है। यानी वे हर 19वीं गेंद पर एक विकेट लेते हैं। इकोनॉमी 7.20 की है, जिसे टी20 के लिहाज से अच्छा माना जा सकता है। वे 2 टेस्ट में 6 और 30 वनडे में 40 विकेट ले चुके हैं। उनके फर्स्ट क्लास करियर की बात करें तो वे 84 मैच में 334 विकेट झटक चुके हैं। 32 रन देकर 8 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन है।
तबरेज शम्सी एक साल में टी20 इंटरनेशनल में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज एंड्रयू टाय ने 2018 में यह कारनामा किया था। उन्होंने 31 विकेट झटके थे। इसके अलावा युगांडा के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज दिनेश नकरानी 2021 में 31 विकेट ले चुके हैं। नकरानी मूलत: भारत के हैं और वे सौराष्ट्र की ओर से फर्स्ट क्लास का मुकाबला भी खेल चुके हैं। सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए साउथ अफ्रीका को यह मैच जीतना जरूरी है।